इंदौर। खबर आईटी सिटी इंदौर की है। यहां स्पोर्ट्स टीचर पति ने ‘डिस्क स्लिप’ के कारण पत्नी से संबंध बनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद चाचा ससुर गलत नियत रखने लगा। भतीजे द्वारा पत्नी से संबंध नहीं बनाने की जानकारी लगते ही चाचा ससुर बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगा। चाचा ससुर आए दिन कमरे में घुसकर अश्लील बातें करने के साथ ही छेड़छाड़ करने लगा। ये बात महिला ने पति को बताई तो पत्नी से ही दहेज की डिमांड करते हुए कहा कि-चाचा जो कहे मानना पड़ेगा। बेटी के ससुराल जब माता-पिता और भाई पहुंचे तो उसने पूरी बात कही। इसके बाद लसूड़िया थाने जाकर मामला दर्ज कराया। महिला की शिकायत के बाद पति समेत जेठ और चाचा ससुर पर प्रताड़ना सहित अन्य मामलों में केस दर्ज किया है।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

जानकारी के मुताबिक महिला का पति प्रदीप बिल्लौरे निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। दोनों की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी। शादी के अगले ही दिन से पति ने कमर में दर्द होने के चलते संबंध नहीं बनाए। बाद में डिस्क स्लिप होने की बात कही और चार माह तक इलाज कराता रहा। पंजाब पुलिस में नौकरी कर चुके चाचा ससुर महेन्द्र बिल्लौरे बुरी नजर रखने लगा। पति को यह बातें बताई तो उसने मारपीट की और कहा, चाचा जो कहे उसे मानना पड़ेगा।

एमपी पर मानसून मेहरबानः भोपाल में पिछले 24 घंटे में 25.7 मिमी बारिश, सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा, मौसम विभाग ने 15 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 10 जुलाई तक होगी भीषण बारिश

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 जुलाई को उसका जन्मदिन था। माता-पिता और भाई उससे मिलने आने वाले थे। तब जेठ, चाचा ससुर और पति ने कार और प्लॉट के नाम पर दबाव बनाया। पीड़िता राजी नहीं हुई तो बुरी तरह से पीटा। पति प्रदीप स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने के लिए प्लॉट की मांग कर रहा है। 20 लाख रुपए कीमत की कार भी मांग रहा है। जब माता-पिता और भाई बेटी के ससुराल पहुंचे तो इसकी जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता परिवार के साथ थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पति प्रदीप बिल्लौरे, जेठ घनश्याम बिल्लौरे और चाचा ससुर महेन्द्र बिल्लौरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजधानी में महिला की हत्या: नाले में मिला शव, देवर पर घूम रही शक की सुई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus