कोरबा. कुसमुंंडा थाने के अंतर्गत इमलीछापर नाले में युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नाले में लाश दिखने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार इमलीछापर नाले में युवक की लाश मिली है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
बता दें कि मृतक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि ये आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला