पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा. गीदम के हाउरनार से बड़ी सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां एक विवाहित महिला का नग्न अवस्था में शव मिला है. वह घर से पानी लेने के लिए निकली थी. नग्न अवस्था में उनकी लाश मिलने से गांव में हडकंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक रविवार को विवाहिता घर से कुआ से पानी भरने के लिए गई थी. इसके बाद वह लौटकर नहीं आई. परिजनों ने काफी पतासाजी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. देर शाम उसकी लाश कुएं से करीब 100 मीटर दूर नग्न अवस्था मिली है. मौके पर पहुंची गीदम पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.


मामला संदिग्ध, जांच में जुटी है पुलिस : डीएसपी

इधर परिजन ने बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है. हालांकि गीदम पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुट गई है. डीएसपी आशा रानी ने बताया, महिला कुएं पर नहाने के लिए गई थी. वहीं पास में महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली है. मामला संदिग्ध है. पुलिस जांच कर रही है.पोस्टमार्टम हो चुका है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.