चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अपराध का गढ़ बनती जा रही है. इसी बीच एक बार फिर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक भंडारा ऐसा भी: यहां पूड़ी-सब्जी के बाद भंडारे में बंटी शराब, उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO
पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 का है. जहां खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा मिला. युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया. फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. शरीर पर किसी तरह के धारदार हथियार की चोट के निशान भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. पैर में हल्की चोट का निशान जरूर दिखाई दे रहा है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक