अयोध्या. अभी तक आवारा कुत्तों के छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाने के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी अस्पताल में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक शव की आंखें निकाल लीं. शव अस्पताल परिसर में लावारिस हालत में पड़ा था.
बता दें कि अस्पताल परिसर में महीनों से इधर-उधर रह रहे एक लावारिस अधेड़ की गुरुवार रात मौत हो गई. रात भर उसके शव को कुत्ते नोचते रहे और सुबह तक उसकी दोनों आंखें तक गायब हो गईं, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि लोगों ने कुत्तों को भगाया और इसकी सूचना पुलिस और अस्पताल प्रशासन को दी.
इसे भी पढ़ें – Video : आवारा कुत्ते ने 1 साल की बच्ची को नोच डाला, इधर 11 साल की लड़की पर स्ट्रीट डॉग के झुंड ने किया हमला
बता दें कि जहां एक तरफ कुत्तों के काटने को लेकर नए नए नियम बनाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इनके काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद के वैशाली इलाके की एक सोसाइटी में 11 साल की एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने काटने के लिए जमकर दौड़ाया. बच्ची ने दौड़कर सोसाइटी के अंदर पहुंच कर अपनी जान बचाई. लेकिन बावजूद उसके बच्चे के पैर में आवारा कुत्ते ने काट लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक