गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक है. आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही एक साल की मासूम बच्ची को बुरी तरह नोच डाला. वहीं दूसरी तरफ स्ट्रीट डॉग के झुंड ने 11 साल की लड़की पर किया हमला कर दिया. कुत्तों के हमले की घटना CCTV में कैद हो गई है.

पहली घटना में विजयनगर में घर के बाहर खेल रही एक साल की बच्ची रिया को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला. गंभीर हालत में परिजन उसे एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को चाइल्ड पीजीआई नोएडा के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन नहीं है. बच्ची को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत थी. प्लास्टिक सर्जरी से बच्ची के चेहरे का निशान खत्म हो जाएगा. अगर टांका लगाया जाता तो उसके चेहरे पर आजीवन निशान बन जाता.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, नोच डाला हाथ

वहीं दूसरे मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है, जहां वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्था सोसाइटी के मुख्य गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए एक भव्या गुप्ता नाम की 11 वर्षीय बच्ची पर 3 स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. वहीं गेट के बाहर मौजूद अन्य कुत्ते बच्ची को देखकर उसपर झपट पड़े. किसी तरह कुत्तों से बचते हुए भव्या ने सोसाइटी के गेट की तरफ वापस लौटी और सोसायटी के गेट के अंदर घुस गई, जहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को कुत्तों से बचाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक