शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के बोरियाकला इलाके में चाकूबाजी हुई है. बेटे के विवाद को खत्म करने पहुंचे पिता को बदमाशों ने चाकू मारा है. राजीव भवन में कार्यरत कर्मचारी धनंजय मिश्रा के जांघ में चाकू से हमला किया है. तिलक नामक आरोपी ने जांघ में चाकू मारकर फरार हुआ है. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है.
दरअसल, बेटे का विवाद खत्म करने गए पिता को ही बदमाश ने चाकू मार दिया है. जांघ में चाकू मारने के बाद बदमाश आरोपी फरार हो गए हैं. घायल पीडि़त ने टिकरापारा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रविवार शाम टिकरापारा थाना इलाके के बोरियाकला कला में धनंजय मिश्रा पर एक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ चाकू से वार कर दिया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित धनंजय मिश्रा अपने बेटे का विवाद सुलझाने गया हुआ था. इस दौरान बदमाशों ने घेरकर उल्टा मिश्रा को ही जांघ पर चाकू मार दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
टिकरापारा थाना पुलिस ने बताया कि धनंजय मिश्रा के जांघ में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. धनंजय भवन शंकर नगर स्थित राजीव भवन में काम करते हैं. आरोपितों की तलाश की जा रही है.