सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में महागठबंधन नेता और पीपरा विधानसभा से पूर्व सीपीएम प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद पर हमला हुआ है। राजेपुर थाना क्षेत्र के भुड़कुरवा बांध पर हुई इस घटना में नेता तो बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर रविकिशन कुमार कुशवाहा घायल हो गया। मेहसी प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान यह घटना हुई।
भुड़कुरवा बांध पर पहले से घात लगाए बैठे 4-5 हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोक ली। हमलावरों ने राजमंगल प्रसाद को निशाना बनाया। ड्राइवर रविकिशन कुमार कुशवाहा के सिर पर चाकू से वार किया गया।
ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़
राजमंगल प्रसाद ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर पिस्टल तान दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चकी भुड़कुरवा गांव के अर्जुन सहनी के रूप में हुई है।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। राजमंगल प्रसाद ने राजेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- Encounter of Arvind Sahni: मुठभेड़ में मारा गया दुर्दांत लुटेरा अरविंद सहनी, पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें