रायपुर। कपड़ा कारोबारी अमर कनियां और प्रतीक जसवानी पर मंगलवार रात को जानलेवा हमला किया गया. कारोबारी रात में वॉक करने निकले थे. इसी दौरान अज्ञात कार सवारों ने पहले विवाद किया, फिर तलवार लहरा कर लूटपाट की कोशिश की. यह घटना शहर के रिहायशी कॉलोनियों राजीव नगर में हुई. कारोबारियों पर हमले को लेकर कॉलोनी में दहशत का माहौल है. थाने में दर्जनभर लोग शिकायत करने पहुंचे. लॉकडाउन खुलने के बाद बदमाशों की हरकत को लेकर थाना पुलिसिंग की ढिलाई को लेकर भारी नाराजगी है.
हमला की सूचना के बाद कॉलोनी वासियों के साथ पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी थाना पहुंचे. बदमाशों के बेखौफ हमले को लेकर कारोबारी थाना घेराव करने के लिए पहुंचे हैं. पूर्व विधायक ने घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई और इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए पेट्रोलिंग पर जोर देने की बात कही. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी.