कुमार इंदर, जबलपुर. एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाला शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवक को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है. इस मामले में गोरखपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

सब्बल से सिर पर संघातिक वार
जानकारी के अनुसार शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष महावर और शुभम पारिख के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दिन महावर ने अपने भाइयों के साथ शुभम पारिख पर जानलेवा हमला कर दिया. सब्बल से उसके सिर पर संघातिक वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज

उसे गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में ठाणेशवर महावर समेत तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Read More : सीएम की कलेक्टर्स को दो टूक, कहा – दो-तीन दिन में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाएं पूरी ताकत