दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में सरकार गुंडाराज खत्म करने की बात कह रही हैं, लेकिन गुंडों, बदमाशों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रहा और आए दिन दिनदहाड़े मारपीट फायरिंग की वीडियो आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

BJP विधायक के फरार बेटे पर इनाम घोषित: सिंगरौली में आदिवासी युवक को मारी थी गोली, पढ़िए पूरी खबर

थाने में जब फरियादी शिकायत करने जाता है तो आरोपियों पर 151 की कार्रवाई और फरियादी पर 107/16 की कार्रवाई कर भगा दिया गया। जिसके विरोध में अब चौरसिया समाज सामने आई है और बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा होकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 

सिरफिरे ने जलती बाइक से जलाई बीड़ी VIDEO: बीच सड़क आग का गोला बनी बाइक, युवक ने कूदकर बचाई अपनी जान

जैसीनगर चौरसिया समाज के अध्यक्ष दिलीप चौरसिया ने बताया कि उनकी समाज के राजकुमार उर्फ़ मोनू चौरसिया गेंहूरास चौराहा पर पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जहां उनके बाजू में ही दुर्गेश रजक की दुकान है इन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, तो दुर्गेश रजक और नंदिनी रजक ने राजकुमार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। जिसमें लाठियों के वार से मोबाइल भी टूट गया, घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। 

राजधानी में फिर लव जिहाद का मामलाः धर्म बदलने माइंडवाश की कोशिश, अनम और हामिद के खिलाफ FIR

वहीं शनिवार को घटना के विरोध में चौरसिया समाज के लोगों ने जैसीनगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इधर थाना प्रभारी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का चौरसिया समाज को भरोसा दिलाया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus