लाहौर. सतलुज नदी के बाढ़ के पानी के साथ बहकर पाकिस्तान पहुंचे एक बधिर भारतीय नागरिक को खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘रेस्क्यू 1122’ के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘50 वर्षीय भारतीय नागरिक बधिर है और ईशारों में वह बातचीत करता है। उसने कहा कि वह एक हिंदू है और बाढ़ का पानी उसे बहाकर यहां ले आया है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला इलाके के पास सतलुज के बाढ़ के पानी के साथ बहकर मंगलवार को वह व्यक्ति पाकिस्तान पहुंच गया।


मेडिकल जांच के बाद भारतीय नागरिक को जांच के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है।

Deaf Indian citizen reached Pakistan after being washed away by floodwaters of Sutlej river