दिलशाद अहमद,सूरजपुर.एक विचाराधीन बंदी की सूरजपुर उपजेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बंदी को पेट दर्द की शिकायत थी उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
इस विचाराधीन बंदी का नाम बेचूलाल रजवाड़े है, जिसे पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बात बेचूलाल को सूरजपुर में जेल में रखा गया था. उसकी 14 अगस्त को पहली पेशी होनी थी. लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बेचूलाल ने सोमवार दोपहर को जेलर अश्वनी शुक्ला से पेट दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद जेल के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पेट दर्द ठीक होने पर उसे वापस जेल भेज दिया गया. शाम को जेल में खाना खाने के बाद कैदी की फिर से तबियत बिगड़ गई. जेलर ने तत्काल एम्बुलेंस से मृतक बेचुलाल को जिला अस्पताल भेजा. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेचूलाल ने दम तोड़ दिया.
फिलहाल डॉक्टर मौत के कारण के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे हैं. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि मृतक गांजा पिने का आदि था, जो उसके मौत की वजह हो सकती है. वही पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस घटना की जानकारी बंदी के परिजनों को भी दे दी गई है.