शुभम नांदेकर,पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)। आमतौर पर शिक्षक बच्चों को लड़ाई झगड़े से दूर रहने की सीख देते हैं परंतु पांढुर्णा में एक विचित्र मामला देखने में आया है, जहां पर प्रभारी प्राचार्य एवं एक शिक्षक के बीच स्कूल परिसर में छात्रों के सामने ही जमकर मारपीट हो गई। प्रभारी प्राचार्य ने ईंट उठाकर शिक्षक को मारने का भी प्रयास किया।

पांढुर्णा के शासकीय नगर पालिका हाई स्कूल स्कूल में छात्रों से पूरी तरह से भरे हुए स्कूल में प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षक के बीच आपस में तू तू मैं मैं हो गई। बात यहां तक बढ़ गई कि प्रभारी प्राचार्य ने ईंट उठाकर शिक्षक के सिर पर मारने का प्रयास किया। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक के बीच मारपीट एवं गाली-गलौच हो रही है।

प्रभारी प्राचार्य संतोष अतुलकर का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रों से अधिक फीस की वसूली की थी और बार-बार कहने के बाद भी राशि नहीं लौटा रहे थे जिसे लेकर विवाद हुआ। वहीं शिक्षक रविंद्र गडकरी ने इस आरोप से इंकार कर दिया। हालांकि स्कूल के छात्र प्राचार्य के पक्ष में ही खड़े दिखाई दिए।

शिक्षकों की इस तरह से स्कूल के अंदर मारपीट करने से शिक्षा का मंदिर और सम्मानीय पेशे की छिव धूमिल हुई है। मारपीट का मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है। मामला प्रकाश में आने एवं वीडियो वायरल होने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह कार्रवाई की खबर नहीं है। संभवतः मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus