चंद्रकांत देवांगन,भिलाई रिसाली क्षेत्र के दशहरा मैदान में एक कार्यक्रम के आयोजन के बाद खुले में पड़े भोजन को खाने से 14 गायों की मौत का मामला सामने आया है. गायों को दम तोड़ते देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 5 गायों की मौत कल रविवार को हुई है.  9 गायों की मौत आज सोमवार को हुई है. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. तत्काल सूचना निगम प्रशासन को दी गई. मृत गायों को नगर निगम की टीम ने डिस्पोज करने के लिए भेजा है.

भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पड़ने वाले दशहरा मैदान में  भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें भंडारे के कार्यक्रम के बाद बचा खाना खुले में फेंक दिया गया था. जिसे खाने से रविवार को 5 और सोमवार को 9 गायों की मौत हुई. कुल 14 गायों की मौत हो चुकी है.

नगर पालिक निगम भिलाई के रिसाली जोन आयुक्त का कहना है कि उन्हें भी ऐसी सूचना मिली है कि गायों की मौत तो हुई है पर किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं है. डॉक्टर के द्वारा सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है. और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल पाएगा. वहीं प्राथमिक तौर पर यह जरूर माना जा रहा है कि खुले में पड़े भोजन को खाने से ही गायों की मौत हुई है.