मुंबई. वो पोर्न इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थी. पूरी दुनिया में उसके करोड़ों दीवाने थे. उम्र थी मात्र 23 साल. दुनिया के सारे मशहूर स्टूडियोज में वो शूट कर चुकी थी. ट्विटर पर उसके 6 लाख फालोवर्स थे. अचानक ऐसा क्या होता है वो मशहूर औऱ सक्सेसफुल पोर्न स्टार आत्महत्य़ा कर लेती है.
आगस्ट ऐम्स की उम्र सिर्फ 23 साल की थी. जब उसने आत्महत्या की. पोर्न इंडस्ट्री की सक्सेसफुल स्टार इस उम्र तक वो बन चुकी थी. उनका असली नाम मर्सिडीज गैब्रोवस्की था. उनके वीडियोज को बेस्ट न्यू स्टारलेट अडल्ट वीडियोज का अवार्ड भी मिल चुका है. जिसे पोर्न इंडस्ट्री का आस्कर कहा जाता है. उनके पास सबकुछ था जिसकी ख्वाहिश एक सफल इंसान करता है.
आगस्ट ने प्रोड्यूसर केविन मूर के साथ शादी भी कर ली थी और उनके साथ बेहद खुश जिंदगी बिता रही थी. अचानक एक दिन उन्होंने इस इंडस्ट्री के काले सच को एक ट्वीट के जरिए उजागर कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कल जो भी मेरे साथ वीडियो शूट करेगा वो एक गे है औऱ इस इंडस्ट्री में लोग इस बात का भी ख्याल नहीं रखते कि किसके साथ एक एक्टर को शूट किया जाना चाहिए. उनके इस ट्वीट के बाद वो पोर्न इंडस्ट्री के निशाने पर आ गई.
इंडस्ट्री के लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. लगभग उनका बायकाट पूरी पोर्न इंडस्ट्री ने कर दिया और उनके खिलाफ इंडस्ट्री में माहौल बना दिया गया. अचानक खुद को विलेन बनता देख आगस्ट इस कदर सदमे में आ गई कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
भले ही पोर्न इंडस्ट्री पैसा, शोहरत और नाम दे लेकिन इसका काला सच वाकई में बेहद भयानक है. आगस्ट ऐम्स को उस सच की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.