हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में सड़क हादसे (Road accident) लगातार सामने आ रहे है। एक ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां कक्षा 10 वीं के छात्र का(10 th class student) एक्सीडेंट हुआ और पैर में मामूली चोट लगी थी। परिजनों ने उसे राजश्री अपोलो अस्पताल (Rajshree Apollo Hospital) में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के मंगलिया स्थित रुचि सोया मिल के आसपास का है, जहां अमित कोचिंग से घर जा रहा था वहां कोई वाहन खड़ा था जिससे वह टकरा गया और उसका पैर फेक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए राजश्री अपोलो अस्पताल भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगाया जिससे लड़का होश में नहीं आया, इसलिए उसकी मौत हुई है ।लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जानकारी आरएस डंडोतिया, जांच अधिकारी ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus