रायगढ़. दर्दनाक सड़क हादसे में बीती रात एक जज की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले जज का नाम दिलेश्वर राठिया है, जो कि बिलासपुर में एडीजे थे.
घटना रायगढ़ जिले के छाल इलाके में बीती रात 1:00 से 2:00 बजे के आस पास की है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) दिलेश्वर राठिया की कार की रफ्तार अधिक थी, ऐसे में वे मोड़ के पास कार नियंत्रित नहीं कर पाए और कार सड़क के किनारे वन विभाग के द्वारा खोदेे गए सीपीटी गड्ढे में जा गिरी. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही एडीजे दिलेश्वर राठिया की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग जिसमें एसईसीएल कर्मी व पटवारी शामिल है गंभीर रूप से घायल हो गएण् दोनों को इलाज के लिए रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
छाल थाना प्रभारी अभय सिंह के अनुसार हादसा देर रात का है, जब एडीजे अपने गृह ग्राम छाल आ रहे थे, तभी ग्राम कुड़ेकेला के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एडीजे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार एडीजे दिलेश्वर आठिया का परिवार उनके गृह ग्राम छाल में ही था एडीजे के घर का निर्माण कार्य चल रहा था इसके कारण वह छुट्टियों में छाल आकर भवन निर्माण की देखरेख कर रहे थे