लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले आनंद मिश्र की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक ने बीते बुधवार को उन्नाव के सफीपुर सीट से भाजपा विधायक बंबा लाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुद को आग लगाई थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.

बता दें कि पुलिस कर्मियों ने आनंद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन सुबह तड़के उसने दम तोड़ दिया. मृतक आनंद बुधवार को करीब 1:00 बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा और गेट के पास उसने खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई, लेकिन इस दौरान वह करीब 40 फीसदी झुलस गया था.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक पर युवक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, CM आवास के पास की आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव बोले- भाजपा की क्रूरता की एक और मिसाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा विधायक द्वारा उत्पीड़ित उन्नाव के आनंद मिश्रा के मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद उनकी मृत्यु होना दुखद है. श्रद्धांजलि! इस मामले में आत्महत्या के लिए जिसने भी मजबूर किया व जिन्होंने पीड़ित की सुनवाई नहीं की, उन सबके विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज हो.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक