नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक युग का अंत करार दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विट कर लिखा है.
आज किन शब्दों से श्री #AtalBihariVaajpayee जी को विदा करूँ यह समझ नहीं आ रहा, मैंने तो शब्दों की परिभाषा ही उनसे सीखी थी। वे मेरे गुरु, आदर्श एवं पितातुल्य थे। मैं परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं इस दुःख की घड़ी में समस्त देशवासियों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
आज किन शब्दों से श्री #AtalBihariVaajpayee जी को विदा करूँ यह समझ नहीं आ रहा, मैंने तो शब्दों की परिभाषा ही उनसे सीखी थी। वे मेरे गुरु, आदर्श एवं पितातुल्य थे। मैं परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं इस दुःख की घड़ी में समस्त देशवासियों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/ShhufPE5Wn
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 16, 2018
वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी अटल जी के निधन पर गहरा शोक जताया है.
भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जाना भारतीय राजनीति के एक दैदीप्यमान सितारे का अस्त होना है।
उन्होंने राजनीति प्रतिद्वंदिता को व्यक्तिगत वैमनस्यता से दूर रखने का गरिमामय पाठ पढ़ाया। वे राजधर्म को भली भांति समझते थे।
विनम्र श्रद्धांजलि।#AtalBihariVaajpayee
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 16, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लंबी बीमारी के बाद आज शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर देशभर कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है.