नासिर हकीम,महासमुंद. प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आज भी देखना को मिला जहां सिरपुर क्षेत्र के केशलडीह में एक हाथी की मौत हो गई है.  बताया जा रहा है कि हाथी की मौत रात में हो गई थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तड़के ही वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

ज्ञात हो कि प्रदेश अब तक 34 हाथियों की मौत करंट लगने से हो चुकी है. हालांकि केशलडीह के हाथी की मौत कैसे हुई ये पता लगाया जा रहा है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

बता दें कि मौके पर डीएफओ, रेंजर सहित व विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं. वहीं  घटना स्थल पर किसी ग्रामीणों को पहुंंचने नहीं दिया जा रहा है. लेकिन जो अब जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जहां पर हाथी की मौत हुई है. वहां पर किसी प्रकार से बिजली तार प्रवाहित नहीं है.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार हाथियों के मौत का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे पहले भी हाथियों के मौत के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे ये बात भी सामने आई थी कि हाथियों की मौत किसी रसायन  के सेवन से हुई है. वहीं 34 हाथियों की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है. इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सख्ती बरतते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक(वन्यप्राणी), बिजली वितरण कंपनी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा था.