अमृतांशी जोशी,भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग स्टूडेंट निशंक राठौर की मौत मामले में मोबाइल और लैपटॉप की अंतिम जांच रिपोर्ट आज आ सकती है। साइबर फॉरेंसिक विशेषज्ञ आज मोबाइल और लैपटॉप की अंतिम जांच रिपोर्ट सौंप सकते हैं। जांच रिपोर्ट आने से मामले के रहस्य का खुलासा हो सकता है। मौत के बाद इस मामले सिर्फ मोबाइल ही जांच के बिंदु की अहम कड़ी है। इससे खुलासा हो सकता है कि इंजीनियिरंग स्टूडेंट निशंक राठौर ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया है। हालांकि शार्ट पीएम रिपोर्ट में उनकी मौत रेल से कटने की बात सामने आई है।

बता दें कि निशंक राठौर की मौत के मामले में एसआईटी (SIT) की जांच लगातार जारी है। जांच रिपोर्ट में
पिता और उनके दोस्तों को भेजे गए मैसेज (मोबाइल स्क्रीनशाट) के पीछे कौन है और किनका हाथ है यह रिपोर्ट में साफ हो सकता है।बताया जाता है कि एसआईटी (SIT) की जांच में कई अहम बिंदु निकल कर सामने आए हैं। जांच के बिंदुओं और लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी। इस मामले में तार शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी को लेकर उलझे नजर आ रहे हैं। लैपटॉप और फोन की जांच में कई जरूरी तथ्य निकलकर सामने आएंगे।

बता दें कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट निशांत राठौर का शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला था। बरखेड़ा स्टेशन मास्टर की सूचना पर रायसेन पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पीएम के लिए एम्स हॉस्पिटल भोपाल भिजवाया था। मृतक निशंक राठौर घटना दिन की शाम से परिजनों के सम्पर्क में नहीं था। वे होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा का रहने वाला था।

फेसबुक की दोस्ती रेप पर खत्म: नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus