नई दिल्ली. पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्रकार जगत के लिए बुरी खबर है.
यहां दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया है. वे कोरोनावायरस (कोविड-19) पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पंकज की हालत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यू का कारण उन्हें सांस की बीमारी बताया है. कोरोना होने पर यह और बढ़ गई. सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. करीब 52 साल के पंकज कुलश्रेष्ठ दैनिक जागरण, मथुरा के जिला प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों दैनिक जागरण, आगरा में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थे.
Lockdown Effect… पूरा इंडिया घर में… 2020 दिसंबर तक पैदा होंगे 2 करोड़ बच्चे