अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के ग्राम पहंदा में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना के बाद पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर गांव पहुंच गए हैं. चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है.

लोगों ने बताया कि गांव में 11 गाय व 1 साड़ की मौत हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि जानवरों को जहर देकर मारा गया है. फिलहाल डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है.

इस मामले में पशुचिकित्सक एलएन जायसवाल ने कहा कि गांव में कुल 16 पशु प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 11 गाय की मौत हो गई है. चिकित्सकों के प्रयास से 5 पशु स्वस्थ हुए हैं.