कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन का संकट दिन प्रतिदिन गहराते ही जा रहा है। शुक्रवार को जबलपुर के उखरी स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। ऑक्सीजन खत्म होने से भर्ती 5 मरीजों की मौत हो गई। मरीजों की मौत के बाद बाद अस्पताल में बवाल मच गया। हंगामा के बीच डॉ सहित स्टॉफ मौके से भाग खड़ा हुआ।

अस्पताल में हंगामा की खबर मिलते ही सीएसपी, टीआई समेत 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई। खुद पुलिस ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची।

गौरतलब है कि प्रशासन ने तहसीलदार पटवारियों के साथ शिक्षकों की भी मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई थी। जिसमें तहसीलदार, पटवारियों को नोडल अधिकारी और शिक्षकों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिनकी ड्यूटी अस्पताल की व्यवस्थाएं, दवाईयां, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन देखना था।

आपको बता दें मध्यप्रदेश ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है। ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है।