सुधीर दंडोतिया, भोपाल: सीनियर IAS निशांत वरवड़े के ड्राइवर की गर्भवती पत्नी की मौत के मामले में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बयान सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि मामले की विभागीय कमेटी जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उनको कठोर सजा दी जाएगी। गौरतलब है की कुछ दिन पहले आईएएस निशांत वरवड़े के ड्राइवर की गर्भवती पत्नी सुमन को जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला की हालत बिगड़ने पर जेपी अस्पताल से हमीदिया रेफर किया गया। लेकिन एम्बुलेंस काफी देर से मिली।

सेल्फी लेने और रील बनाने वाले सावधान: रेलवे ट्रैक और ट्रेन के सामने ली Selfie तो देना होगा जुर्माना, सजा का भी प्रावधान

लापरवाही ने ली महिला की जान

काफी देर बाद एम्बुलेंस मिली लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं था। हमीदिया अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। फिलहाल बच्चा सही सलामत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने जांच कमेटी बनाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H