अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर अनूपपुर शहडोल के बीच अमलाई स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। तीसरी लाइन के लिए विद्युतीकरण का अमलाई स्टेशन के पास जायजा लेने गए रेल क्षेत्रीय प्रबंधक शहडोल (ARM ) यागवेंद्र सिंह की मेमो ट्रेन से टकराने के कारण संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। आज बुढार मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रेल के बड़े अधिकारी DRM व GM समेत शहड़ोल ADGP, पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकरियों की मौजूदगी में पुलिस सलामी के साथ अंतिम विदाई दी। बताया जाता है कि योगेंद्र ने एक महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। घटना के बाद ARM योगेंद्र के माता पिता ने रेलवे के कुछ अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इस घटना को एक्सीडेंट नहीं बल्कि कुछ और ही बताया है।

अनूपपुर और शहडोल के बीच चल रहे ( नॉन इंटरलॉकिंग) तीसरी रेल लाइन का काम का जायजा लेने अमलाई स्टेशन के समीप रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान आरआरआई केबिन के पास एक पटरी पर मालगाड़ी और दूसरे ट्रैक पर कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन के आने पर सभी अपनी अपनी सुविधा को देखते हुए रेल लाइन के किनारे खड़े हो गए। जब ट्रेन गुजर गई उसके बाद दोनों रेल ट्रैक के बीच में अपर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र घायल अवस्था में मिले।

उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना ये जा रहा है कि जिस दौरान ट्रेन गुजर रही थी, उस समय वे ट्रेन की चपेट में आये होंगे। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे किस ट्रेन से टकराये। योगेंद्र की आंख के नीचे चोट के निशान मिले है। इस घटना के बाद से रेलवे के अधिकारी कर्मचारी सकते में हैं। ARM योगेंद्र की जबलपुर में ARM के पद पर पदस्थ वर्षा के साथ कोर्ट मैरिज किया था। शादी के एक माह बाद इस ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus