अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रहणी महिला का घर में शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 शौखी मोहल्ले में 45 वर्षीय महिला पिंकी चौरसिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला। घटना शनिवार सुबह की है, जब पिंकी के पति विपिन चौरसिया मार्निंग वॉक पर गए हुए थे। जब घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को मृत अवस्था में पाया। घटना के समय पिंकी घर पर अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही, घर में लगे सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की सूचना भी सामने आई है, जिससे संदेह और बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक