कपिल शर्मा (Kapil Sharma), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को हाल ही में ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने की खबर आई थी. वहीं अब रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की पत्नी लिजेल डिसूजा ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

रेमो डिसूजा को नहीं आया था जान से मारने की धमकी भरा ईमेल?

बता दें कि कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) ने एक इंटरव्यू में इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है. लिजेल ने क्लियर किया कि सभी दावे बेसलेस हैं और रेमो को प्राप्त कुछ स्पैम ईमेल से ये रूमर्स फैले हैं. उन्होंने कहा कि – “नहीं, यह झूठ है, ऐसा कुछ नहीं है. यहां तक ​​कि हमने भी इसे (मीडिया में) पढ़ा. हमें कंपनी की ईमेल आईडी पर किसी और बात को लेकर स्पैम ईमेल मिले, जिसके बारे में हमने पुलिस को इंफॉर्म किया है. साइबर डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है और उन्हें भी लगता है कि यह स्पैम है.”

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

मीडिया ने निकाला गलत मतलब

लिजेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) ने आगे कहा, “इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. अगर कुछ है तो वे (पुलिस) इस पर गौर करेंगे. मुझे नहीं पता कि इसे इससे (मौत की धमकी) क्यों जोड़ा गया है. हो सकता है मीडिया ने ग़लत मतलब निकाला हो. यह किसी और के लिए हो सकता है, और उन्होंने चीजों को दूसरों के साथ जोड़ दिया होगा. नहीं, कुछ स्पैम ईमेल हैं जो चारों ओर घूम रहे हैं. यह केवल एक ही नहीं, बल्कि कई लोगों के पास गए होंगे. मुझे लगता है कि इसकी गलत एक्सप्लेनेशन की गई है- इसके साथ कुछ अन्य ईमेल हैं.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

इन सेलेब्स के पास जान से मारने की ईमेल आने की थी खबरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) को पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. ‘विष्णु’ नाम के एक व्यक्ति ये मेल किया था, जिसने न केवल उन्हें धमकी दी बल्कि यह भी दावा किया कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है.