कासगंज. यूपी के कासगंज में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई. हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 52 लोग सवार थे. फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान को जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर बदायूं हाईवे स्थित तालाब में डूब गया. हादसे में 22 की मृत्यु की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 बच्चे जिंदा जले, एक की हालत गंभीर

एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से सुबह ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान के लिए निकले थे. ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी थे. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे दरयाबगंज के नजदीक हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर की कपलिंग टूट गई. इससे ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक