नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 45 मौतें दर्ज की गईं, वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11 हजार 486 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में इतनी मौतें दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा कुल 25,586 पहुंच गया है. राजधानी में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14,802 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर है लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है.

कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के मानसिक-भावनात्मक व्यवहार में आए बदलाव को समझने के लिए बड़े स्तर पर सर्वे करवाएगी केजरीवाल सरकार

 

हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 16.36 फीसदी पहुंच गई है. वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 56,551 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5,85,993 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2,504 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 357 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2,066 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15409 बेड्स हैं, इनमें 16.25 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं.

दिल्ली में नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, बाजार भी पूरी तरह नहीं खुलेंगे, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने प्रतिबंध हटाने के कदम को किया खारिज, बोले- ‘यथास्थिति बनाए रखें’

 

वहीं 823 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं. साथ ही 876 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 160 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 253 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 16 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में कुल 44,415 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 17,82,514 हो गया है. वहीं अब तक 16,98,335 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.