अमरोहा. प्रदेश में बुखार से मौत का सिलसिला जारी है. वहीं अमरोहा जिले में शनिवार को गजरौला निवासी कक्षा चार की छात्रा निविता (10), हसनपुर में शिवानी (5) और रजबपुर के गांव चांदनगर निवासी वंदना सैनी (19) की बुखार से मौत हो गई. जिला अस्पताल में डेंगू के सात नए मरीज मिले हैं.

जानकारी के अनुसार रजबपुर क्षेत्र के गांव चांदनगर निवासी सोमपाल सिंह की बेटी वंदना सैनी को पांच दिनों से बुखार आ रहा था. परिजनों ने पहले स्थानीय चिकित्सकों के यहां इलाज कराया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार को परिजन उसे मुरादाबाद ले गए. जहां शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई. वहीं आदमपुर थानाक्षेत्र के दूल्हेपुर अहीर में राजकुमार की पांच साल की बेटी शिवानी को चार दिन से बुखार आ रहा था. परिजनों ने निजी चिकित्सक से उपचार करवाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ. इसके बाद परिजन उसे संभल ले गए, लेकिन शनिवार को उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नमक में मिलावट! पानी में घोलते ही निकले कांच के टुकड़े और रेत, कांग्रेस बोली- यह है मोदी-योगी के फोटो वाले पैकेट की सच्चाई

दो दिन पहले गांव में एक अधिवक्ता की भी बुखार से मौत हो गई थी. गजरौला के खाद गुर्जर निवासी जीवन की कक्षा चार में पढ़ने वाली बेटी निविता को चार दिन पूर्व बुखार आया था. परिजनों ने गांव के ही चिकित्सक से उसका उपचार कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे गजरौली में एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां पर शनिवार की सुबह छात्रा की मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक