नई दिल्ली। चीनी वायरस कोरोना की वजह से देश में मरने वालों की संख्या शनिवार को एक लाख से ऊपर पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान मिले 79,476 नए संक्रमितों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,545 पहुंच गई है, जिनमें से 9,44,996 एक्टिव केस हैं, वहीं 54,27,707 लोग उपचार के बाद अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1,069 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 1,00,842 तक जा पहुंचा है. वहीं इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 54 लाख को पार कर गई है, जिसकी वजह से रिकवरी रेट 83.84 प्रतिशत है. इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 1,069 मरीजों की मौत भी हुई है. इस लिहाज से भारत में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है.

कोरोना संक्रमण में एक लाख को आंकड़े को पार करने के साथ दुनिया का तीसरा बड़ा देश बन गया है. 2.12 लाख मौतों के साथ अमेरिका पहले और 1.45 मौतों के साथ ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर खड़ा है. दुनिया में कोरोना से हो रही मौतों में भारत का प्रतिशत 15 से 25 प्रतिशत के बीच है, जहां बीते कुछ महीनों से मौतों का आंकड़ा रोजाना एक हजार से पार हो रहा है.

वहीं भारत के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित प्रदेशों की बात करें तो महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जहां कोरोना से अब तक 38 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है. यह कोरोना मृत्यु दर भी देश में सर्वाधिक 2.67 प्रतिशत है. महाराष्ट्र के बाद 9000 से अधिक मौतों के साथ तमिलनाडु और कर्नाटक का स्थान है. लेकिन इन राज्यों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 के करीब है.

बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख तक पहुंच गई थी, वहीं 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच गया. 5 सितंबर को यह आंकड़ा 40 लाख तक जा पहुंचा था. 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख और 28 सितंबर को यह आंकड़ा 60 लाख तक जा पहुंचा था. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 2 अक्टूबर तक पूरे देश में 7,78,50,403 सैंपल की जांच की गई है. वहीं केवल शुक्रवार को 11,32,675 सैंपल की जांच की गई.