Debate On Constitution in Lok Sabha LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आज 14वां दिन है। लोकसभा में संविधान पर बहस शुरू हो गई है। बहस की शुरुआत BJP के राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने की है। वहीं राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सबसे पहले बोलने की संभावना है।

एक पार्टी ने संविधान निर्माण को हाईजैक करने की कोशिश की’, राजनाथ सिंह बोले

संसद में किसान का बेटा Vs मजदूर का बेटाः सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राज्यसभा पर जमकर हंगाम, जगदीप धनखड़ बोले- मैं किसान का बेटा हूं, झुकूंगा नहीं, खरगे बोले- मैं मजदूर का बेटा हूं.., Watch Video

भाषण की शुरुआत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा संविधान भारत के गौरव को फिर से स्थापित करने का रोडमैप भी है। हमारा संविधान सार्वभौम, सर्वसक्षम है। एक लाइन में मुझे कहना हो तो हमारा संविधान सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक सभी चीजों को छूते हुए विकास का मार्ग तय करता है। भारत का संविधान भारत के गौरव को पुनर्स्थापित करने का रोड मैप है। भारत को एक आदर्श राष्ट्र बनाने का रोडमैप है। यह विकास,, क्षमता, न्याय, स्वतंत्रता, राष्ट्र की अखंडता, नागरिकों की गरिमा बनाए रखने का रोडमैप है।

Duplicate Voters: ममता के राज्य बंगाल में 16.80 लाख डुप्लीकेट वोटर, BJP का दावा- TMC अब तक चोरी के वोट से जीतती रही, राज्य चुनाव आयोग ने एक्शन की मांग की

राजनाथ ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया गया है कि संविधान किसी एक पार्टी की देन है। संविधान निर्माण में कई लोगों की भूमिका को भुला दिया गया है। हमारा संविधान स्वाधीनता संविधान के हवनकुंड से निकला हुआ अमृत है। ये हमारा स्वाभिमान है।

BIG BREAKING: RBI को बम से उड़ाने की धमकी, आरबीआई गवर्नर को रूसी भाषा में ईमेल कर कहा- रोक सकते हो तो रोक लो- RBI Bomb Threat

पंडित नेहरू का नाम नहीं लेने विपक्ष ने शेम शेम का नारा लगाया

राजनाथ सिंह ने संविधान पर चर्चा के दौरान इस बनाने वालों का नाम लिया, लेकिन पंडित नेहरू का नाम नहीं लिया। इस पर विपक्ष ने शेम शेम का नारा लगाया। राजनाथ ने कहा- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मानना था कि सामूहिक प्रयास से विकास संभव है।

एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस: अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या को खोज रही, शाहीन बाग इलाके में लोगों ने किया विरोध

संसद में किसान का बेटा Vs मजदूर का बेटा

वहीं शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते हीा जमकर हंगाम हुआ। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जमकर बहस हुई। राज्यसभा में हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस से कहा, “आप लोगों को 24 घंटे एक ही काम है। आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं किसान का बेटा हूं। देश के लिए जान दे दूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं।

रिश्वतखोर जज : जमानत के बदले महिला से मांगे 5 लाख, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर एफआईआर, अब होगी गिरफ्तारी…

जवाब में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- आप किसान तो मैं मजदूर का बेटा हूं। आप हमारी पार्टी के नेताओं का अपमान कर रहे हैं। आप परंपरा के मुताबिक सदन चलाइए। हम यहां आपका यहां प्रधानमंत्री का बकान सुनने के लिए नहीं आते हैं। आप विपक्ष की बात नहीं सुनते हैं। उन्हें बोलने के लिए समय नहीं देते हैं। इसके बाद धनखड़ मे खड़गे को अपने चैंबर में मिलने के लिए बुलाया है। फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के स्थगित कर दी गई है।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m