हर किसी के जीवन में पेरेंट्स बन्ना सबसे यादगार लम्हा होता है. टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी इन दिनों अपने जीवन के सबसे यादगार पल को जी रहे हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मम्मी बनने वाली हैं. अपनी इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है. Also Read – फूंक मारने से पता चलेगा ब्रेस्ट और मुंह का कैंसर, आसानी से होगा मरीजों का इलाज …

देबिना की पहले भी एक प्यारी सी बेटी है. इसके बाद दोबारा वह अपनी प्रेगनेसी को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, उन्हें अपनी पहली प्रेग्नेंसी के लिए बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा था. तब जाकर अप्रैल 2022 में उन्हें अपनी बेटी लियाना का आशीर्वाद मिला था.

देबिना ने मां बनने के महज चार महीनों के अंदर ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके सभी ​को हैरत में डाल दिया था. तब से एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को फोटो के जरिए सबके साथ जी रही हैं. मैटरनिटी शूट की तस्वीर में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहनी है. Also Read – अब आप भी घर पर बनाए राजस्थान की Famous केर सांगरी, यहां जानें बनाने की विधि …

17 अक्टूबर 2022 को देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मैटरनिटी शूट की खूबसूरत फोटो शेयर की थी. फोटो में वह एक ‘गर्भवती मत्स्यकन्या’ की तरह लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने एक 3डी डायमंड एम्बेलिश्ड गाउन पहना था. देबिना अपने पेट में हाथ रखी हैं. मेकअप की अगर बात करे तो उन्होंने लाइट मेकअप और वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल बनाई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “आपकी वजह से मुझे विश्वास है कि चमत्कार होते हैं.”