History of 18 December: इतिहास के पन्नों में 18 दिसंबर की तारीख कई उतार-चढ़ाव और गौरवशाली क्षणों के लिए दर्ज है. आज ही के दिन दुनिया ने दास प्रथा के अंत की ओर कदम बढ़ाया था, तो वहीं भारत ने रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी ताकत का लोहा मनवाया था. आइए जानें आज के दिन की कुछ प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं…

1. तैमूरलंग का दिल्ली पर अधिकार (1398)
आज से 600 साल पहले 1398 में, मंगोल आक्रमणकारी तैमूरलंग ने सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया था. इस आक्रमण ने उत्तर भारत में भारी तबाही मचाई थी और तुगलक वंश की कमर तोड़ दी थी.
2. अमेरिका में ‘दास प्रथा’ का अंत (1865)
मानवाधिकारों के इतिहास में 18 दिसंबर 1865 एक ऐतिहासिक मोड़ था. आज ही के दिन अमेरिकी संविधान में 13वां संशोधन लागू कर दास प्रथा (Slavery) को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया था.
3. भारत की अंतरिक्ष और रक्षा शक्ति का उदय
- GSLV Mark-3 (2014): भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जब ISRO ने अपने सबसे भारी रॉकेट GSLV Mark-3 का सफल प्रक्षेपण किया. इसने भारत के भविष्य के मानव मिशन (गगनयान) की नींव रखी.
- ब्रह्मोस मिसाइल (2008): भारत ने आज ही के दिन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण कर अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया था.
4. खेल जगत: सचिन तेंदुलकर का पहला वनडे (1989)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच खेला था. हालांकि, इस पहले मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन कौन जानता था कि यही लड़का आगे चलकर शतकों का शतक लगाएगा.
5. समाज सुधार: गुरु घासीदास की जयंती (1756)
छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक गुरु घासीदास का जन्म आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने ‘सतनाम पंथ’ की स्थापना की और समाज में छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
आज के विशेष दिवस
- अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस: दुनिया भर के प्रवासियों के योगदान को याद करने और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए यह दिन मनाया जाता है.
- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (भारत): भारत की विविधता को बनाए रखने और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के संकल्प को दोहराने का दिन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



