रायपुर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट द्वारा रामपथ गमन के पचहत्तर स्थानों में से आठ स्थानों का चयन करके उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से राम भक्तों में हर्षोउल्लास है. यह बात छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कही.

विकास तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सही अर्थों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पथ में चलने वाले भक्तों में से हैं, जो बिना आडंबर के राम काज को प्रतिपादित करते है. उन्होंने अपने अल्प समय के सरकार के कार्यकाल में ही भगवान राम के ननिहाल कौशल प्रदेश छत्तीसगढ़ को समूचे विश्व पटल पर उकेरने का पुनीत काम किया है. भगवान राम की माता कौशल्या देवी का जन्म स्थल इसी छत्तीसगढ़ को माना गया है, जिसे सनातन काल में कौशल प्रदेश के नाम से जाना जाता था.

विकास तिवारी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदैव राम काज करने के लिए हमेशा आतुर रहते हैं चाहे वह कौशल्या के राम रामलीला मंचन का भव्य कार्यक्रम हो अथवा माता कौशल्या की जन्म तिथि घोषित होने के पश्चात कौशल्या जयंती मनाने की घोषणा हो. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इन सभी निर्णय से समूचे विश्व के राम भक्तों में प्रसन्नता है.