रोहित कश्यप, मुंगेली। ऋचा जोगी के जाति मामले पर फैसले को लेकर आज का दिन अहम हो सकता है. बता दें कि मुंगेली जिला जाति सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक ऋचा जोगी को जवाब प्रस्तुत करने व दस्तावेज़ पेश करने मोहलत दी थी. इस दौरान पहले ऋचा ने ईमेल के जरिये फिर देर शाम उनके भाई ऋषभ साधु ऋचा की ओर से समिति के समक्ष पेश हुए.
‘पापा की परियां’ जरूर देखे ये Video… जब कोई उनकी आबरू से खेले तो वो उसकी जान भी ले सकती है
इस दौरान उन्होंने समिति से मूल दस्तावेज़ पेश करने समय बढ़ाने की मांग की. ऋचा जोगी ने जवाब में कहा है कि बिलासपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय कोरोना संकमण के चलते सील है, इसलिए दस्तावेज़ निकलवाने में समय लग रहा है. इधर, इस पूरे प्रकरण पर समिति ने आज शाम 5 बजे तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.
समिति के अध्यक्ष और अतिरिक्त कलेक्टर राजेश नशीने का कहना है कि आज देर शाम तक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि ऋचा जोगी को जवाब प्रस्तुत करने समय दिया जाएगा या नहीं. इस मामले के एक शिकायतकर्ता सुरेश खुसरो ने जिला प्रशासन पर कार्यवाही में लेटलतीफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि त्वरित कार्रवाई नहीं होने से आदिवासी समाज मे नाराजगी देखी जा रही है.