रायपुर. आज-कल बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई है. लेकिन क्या पापा की परियो (यानी) बेटियों को पता है कि जब ऐसा कोई कृत्य उनके साथ घटित हो तो वे अपनी आत्मरक्षा में क्या-क्या कर सकती है.

शायद हम में से बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि यदि ऐसी घटना के दौरान यदि आरोपी की मौत भी हो जाती है तो ये कोई कानून अपराध नहीं होगा और कोर्ट से उस बेटी को न्याय मिलेगा और उसे बाइज्जत बरी कर दिया जाएगा.

अब सवाल ये है कि वो कौन सी धारा है, जिसके तहत यदि उसके हाथों से किसी की मौत भी हो जाए तो उसे सजा नहीं मिलेगी, तो जान लीजिए वो है आईपीसी की धारा-100. इस धारा के तहत 7 ऐसे विभिन्न बिंदु है जो आज हर बेटी को हमे बताना चाहिए.

इसलिए लल्लूराम डॉट कॉम आपसे अपील है कि देश की हर बेटियों को आईपीसी की धारा-100 के बारे में बताएं, जरूर देखे ये पूरा वीडियो और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1241233732929034