रायपुर। कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति जल्द होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक आज रात हो रही रात्रि भोज बैठक में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को पूर्णरूपेण हरी झंडी मिल जाएगी. बड़े नेताओं के बीच कई जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद खत्म हो चुके हैं और अंतिम सूची को आज की बैठक में सभी एकमत हो जाएंगे. खबर है कि हाईकमान जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के निर्देश दे दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के मुताबिक नए काम करने वाले जिलाध्यक्षों को मौका दिया गया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज पार्टी के एक दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा के घर रात्रिभोज में पार्टी नेताओं के साथ अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतिम चर्चा करेंगे. इसके बाद वे साल खत्म होते-होते 50 प्रतिशत जिलाध्यक्षों की छुट्टी कर नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर देंगे. सूत्रों की माने तो पुनिया इसकी घोषणा 31 दिसंबर को कर सकते हैं.
पीएल पुनिया 30 दिसंबर को फिर से दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेंगे. 31 दिसंबर को वे जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की सुबह कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे. बैठक के बाद वे नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकते हैं. पार्टी में अभी 34 जिलाध्यक्ष है इसमें 50 प्रतिशत जिलाध्यक्षों को बदले जाने की खबर है. हाईकमान के निर्देश के मुताकिब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय रूप से काम करने वाले लोगों को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है.