रायपुर. एक बार फिर शिक्षाकर्मी सरकार के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी में जुट गये हैं. इस बार यह आन्दोलन शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान न किये जाने के विरोध में किया जा रहा है. शिक्षाकर्मियों ने तो यह तक चेतावनी दे दी है कि यदि होली के पहले शासन की ओर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी होली नहीं मनायेंगे.
शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि आज प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विकास शील से उन्होंने फोन पर बात की है और शिक्षाकर्मियों के वेतन को लेकर वर्तमान में क्या स्थिति है इस बारे में जानकारी मांगी है. संजय शर्मा ने फोन पर विकास शील से यह भी कहा है कि आपके द्वारा बार बार कहा जाता है कि दो तीन दिनों में वेतन का आवंटन कर दिया जायेगा. लेकिन उसके बाद वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, जो मात्र आश्वासन ही रह जाता है. संजय ने फोन पर विकास शील को चेतावनी दी है कि यदि होली के पहले शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग इस बार होली नहीं मनायेंगे.