रायपुर- राज्य गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार नियमित शिक्षकों की भर्ती कर रही है. प्रदेश में 14 हजार 5 सौ 80 शिक्षकों की भर्ती होगी. अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 16 जून तक अलग-अलग विषयों के लिए आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने समय सारिणी घोषित कर दी है.

व्याख्याता- गणित, भौतिकी, रसायन, वाणिज्य एवं जीव विज्ञान – 14 जुलाई प्रथम पाली

व्याख्याता- अंग्रेजी – द्वितिया पाली

सहायक शिक्षक- विज्ञान प्रयोगशाला- 28 जुलाई

सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम- 11 अगस्त, प्रथम पाली

सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम- 11 अगस्त, प्रथम पाली

शिक्षक अंग्रेजी माध्यम- 11 अगस्त, द्वितिया पाली

सहायक शिक्षक, विज्ञान-  25 अगस्त, प्रथम पाली

शिक्षक-28 अगस्त, द्वितीय पाली

इन पदों पर होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती-

व्याख्यता-

अंग्रेजी- 410

गणित- 670

भौतिकी-635

रसायन-368

जीव विज्ञान- 541

वाणिज्य- 553

शिक्षक-

अंग्रेजी- 2000

गणित- 1500

विज्ञान- 1000

कृषि- 196

सहायक शिक्षक-

विज्ञान समूह- 4000

प्रयोग शाला- 1200

व्यायाम शिक्षक- 745

आदेश की कॉपी-