दिल्ली.  आईआईटी कानपुर की ओर से आज ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन एडवांस 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  http://jeeadv.ac.in  पर देख सकते हैं. बता दें कि जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को आयोजित की गई थी. अब 15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिन अभ्यर्थियों ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट दिया है 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे.

 

देखिए टॉपर्स की लिस्ट-

रैंक लिस्ट रैंक नाम शहर
OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल पंचकुला
OPEN (CRL) 2 साहिल जैन कोटा
OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता नई दिल्ली
OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा
OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा
SC 1 आयुष कदम कोटा
ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद
CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला
OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद
SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली