आमोद कुमार, भोजपुर। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब आज शुक्रवार को कुलहड़िया रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पवन कुमार (पिता – राजेश कुमार), निवासी ग्राम नया हरिपुर, पोस्ट कटकैरा, थाना कोईलवर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार इंटर का छात्र था और 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर में अपने मामा के गांव कुलहड़िया स्थित दुर्गा मंदिर के पास से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना उसी दिन कोईलवर थाना में दर्ज कराई थी।

आज जब उसका शव झाड़ियों में मिला तो उसकी हालत अत्यंत खराब थी और शरीर पूरी तरह सड़-गल चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन खराब स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पवन कुमार अपने परिवार का इकलौता वारिस था। दो साल पहले ही उसकी मां का निधन हो चुका था। घर में उसकी एक छोटी बहन है, जो भाई की मौत की खबर सुनकर सदमे में है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन लापता होने और संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में टहलने निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, भतीजे से चल रहा था जमीनी विवाद