हेमंत शर्मा,रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएड और बीएड प्रशिक्षित ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ये आंदोलनकारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव करने निकले. जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद ये प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये और सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी शुरू कर दी.
इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. कुछ लोग जबरन बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने संघ के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर बेरोजगारी का आरोप लगाया है साथ ही प्रदेश में रिक्त 56 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने की भी मांग की है.