DEE IPO Update News : डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं. डीईई डेवलपमेंट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 60.10% ऊपर 325 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड ₹193-₹203 तय किया था.

इसके अलावा, एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का शेयर एनएसई पर 5.83% प्रीमियम के साथ 127 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.75% ऊपर 125.70 रुपये पर लिस्ट हुआ. दोनों कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ 19 जून को खुला था. एक्मे फिनट्रेड ने इश्यू प्राइस बैंड ₹114-₹120 तय किया था.

डीईई डेवलपमेंट के IPO को कुल 103.03 गुना सब्सक्राइब किया

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ को कुल 103.03 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 23.66 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 206.54 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 149.38 गुना सब्सक्राइब किया गया.

एक्मे फिनट्रेड इंडिया के आईपीओ को कुल 54.49 गुना सब्सक्राइब किया

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को कुल 54.49 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 44.58 गुना, क्यूआईबी में 28.12 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.98 गुना सब्सक्राइब किया गया.

डीईई डेवलपमेंट का इश्यू ₹418.01 करोड़ (DEE IPO Update News)

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का यह इश्यू कुल ₹418.01 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने ₹325 करोड़ के 16,009,852 नए शेयर जारी किए हैं. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹93.01 के 4,582,000 शेयर बेचे हैं.

एक्मे फिनट्रेड का इश्यू ₹132 करोड़

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का यह इश्यू कुल ₹132 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने ₹132 करोड़ के 11,000,000 नए शेयर जारी किए हैं. कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचा है.