रायपुर. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 36 होनहारों का चयन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी के लिए हुआ हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवा अब फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करेंगे. योजना के तहत पहले प्राइवेट कंपनी में बच्चों को 5 माह की ट्रेनिंग दी गई उसके बाद इन युवाओं को प्लेसमेंट दिया गया हैं, हैदराबाद में फ्लिपकार्ट के लिए काम करेंगे.

ये योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन छत्तीसगढ़ के तहत इन बच्चों को इसका लाभ मिला हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ये बच्चें अब हैदराबाद में फ्लिपकार्ट कंपनी को सर्विस देंगे. इन बच्चों की ट्रेनिंग CIT अभनपुर से हुई हैं. सभी 12वी के छात्र हैं, बच्चों की स्कूली पढ़ाई छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले राजनांदगांव धमतरी कोरिया से हुई हैं, आगे की पढ़ाई काम के साथ साथ जारी रहेगी. बच्चों का वर्क प्लेस हैदराबाद रहेगा जहां आज सभी बच्चें रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुए, बच्चों में पहली बार फ्लाइट से सफर को लेकर भी उत्साह देखा गया.

इसे भी पढ़ें – Government Job : कैंसर संस्थान में 500 पदों पर होगी भर्ती, डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी होगी दूर

बता दें कि जब बच्चों की ट्रेनिंग पूरी हुई तो नया रायपुर विकास भवन में इन्हें मिशन संचालक IAS अवनीश शरण के निर्देशन में नियुक्ति पत्र भी सौपें गए. बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट प्रदान करना है, किसी भी कार्यरत एजेंसी द्वारा पहले ट्रेनिंग दी जाती हैं उसके बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जाता हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक