जगदलपुर. बस्तर लोकसभा के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज सपरिवार चित्रकोट के नेगीरास पूलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. उनके साथ पत्नी और मां लक्ष्मीबाई वोट डालने गईं थी. तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने वोट डाला है.

बस्तर में अभी तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है. लोगों में खासकर ग्रामीण इलाकों में मतदान करने लोग पहुंच रहे हैं. सात प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में उतरे हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में इसका सकारात्मक प्रतिसाद सामने आ रहा है यहां के लोग बढ़चढ़ मतदान करने पहुंच रहे हैं.

इस लोकसभा सीट में 1952 से अब तक 16 बार चुनाव हुए है. 1998 से 2014 तक 3 बार बीजेपी के सांसद स्व. बलिराम कश्यप व उनके बेटे दिनेश कश्यप इस क्षेत्र से सांसद रहे, लेकिन इस बार बीजेपी ने टिकट बैदूराम कश्यप को दिया. वहीं कांग्रेस ने चित्रकूट के वर्तमान विधायक दीपक बैज पर भरोसा जताते हुए लोकसभा का टिकट दिया है. दीपक बैज लोहंडीगुड़ा में टाटा की जमान वापसी में अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.