देवरिया में एक बार फिर से पुलिस की गोलियां बरसी है. पुलिस मुठभेड़ में नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल अभियुक्त दीपक मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शुरु में ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब एक और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में है.
इससे पहले भी पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उन्हें मुठभेड़ के दौरान की दबोचा गया था. बीते 13 नवंबर को तीनों बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बदमाशों को पैर में गोली लगी थी. जिन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : चीखती रही साली, फिर भी नहीं रुका जीजा, पड़ोसी आए तो घर से भागा, फिर…
पुलिस ने सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आलोक कुमार राजभर, नई खास थाना सुरौली जनपद देवरिया और बृजेश गोस्वामी, गोरखपुर समेत अमन गिरी गोरखपुर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की थी. बता दें कि छठ पूजा के दिन (7 नवंबर) सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के पास कुछ बदमाशों ने शुभम सिंह उर्फ नेहाल को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी थी. मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक