बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने डायरेक्टर विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके करीबी से 1.75 करोड़ रुपए की ठगी की है. मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने ये शिकायत दर्ज करवाया है. एक्टर की माने तो डायरेक्टर के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत केस दर्ज किया है.

बता दें कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने डायरेक्टर विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) की तलाश में जुट गई है. अंबोली पुलिस स्टेशन के ऑफिसरों के मुताबिक, 62 साल के दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की विक्रम खाखर से पहली बार मुलाकात साल 2019 में हुई थी. उस समय खाखर ने तिजोरी को कहा कि उनके लंदन में अच्छे संपर्क हैं और वो वहां इस फिल्म को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म प्रोजेक्ट ‘टिप्सी’ का बजट लगभग 1.5 करोड़ रुपए होगी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

दीपक तिजोरी ने निर्माता पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप

3 मार्च, 2020 को दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) पर भरोसा करके अपने बैंक खाते से उनकी कंपनी थॉट बेंचर्स में 1.74 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया था. कुछ दिनों बाद तिजोरी ने फिल्म की प्रोसेस के बारे में जानकारी मांगी तो खाखर ने कहा कि COVID-19 महामारी की वजह से लंदन में सारी एक्टिविटीज बंद हो गई हैं. महामारी के हल्के पड़ने के बाद भी, विक्रम खाखर (Vikram Khakhar) बार-बार फिल्म देने का वादा करते रहे, लेकिन कई बार टालमटोल करने के बाद भी कोई काम पूरा नहीं हुआ. जब तिजोरी ने इस साल मार्च में खाखर को मैसेज कर अपने पैसे वापस मांगे, तो खाखर ने कोई ढंग का जवाब नहीं दिया. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

दीपक तिजोरी ने दर्ज करवाई शिकायत

बता दें कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) को ये बाद जल्दी ही समझ में आ गई कि निर्माता ने फिल्म के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया, जिसके बाद उनको या अहसास हुआ कि निर्माता ने उनके साथ धोखा किया है. जिनसके बाद एक्टर ने 17 सितंबर को अंबोली पुलिस में जाकर फॉर्मल शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दिए अपने बयान में, दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने कहा कि मार्च 2020 से मार्च 2024 के बीच वो फिल्म के बारे में लगातार पूछते रहे, लेकिन खाखर हर बार बात को टालते रहे.